ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान सारा जग तेरी सन्तान | इस धरती पर बसने वाले, सब हैं तेरी गोद के पाले कोई नीच ना कोई महान, सबको सन्मति दे भगवान | जातों नस्लों के बटवारे, झूठ कहाँ ये तेरे द्वारे तेरे लिए सब एक समान, सबको सन्मति दे भगवान। जन्म का कोई मोल नही,जन्म मनुष्य का तोल नहीं है कर्म से है सबकी पहचान, सबको सन्मति दे भगवान। #जयभारत#जयहिंद#वन्दे मातरम# ©✍️nrk #जयभारत