अलविदा मोहब्बत साथ था तेरा जब तक जिंदगी कितनी हसीन थी कभी, अब न मोहब्बत है दिल में, न चाहत है किसी ख्वाहिश की, काश न मिला होता ऐसा धोखा मुझे, तेरे नाम पर कभी, टूटा न होता ये दिल भी मेरा, किसी की चाहत में कभी, अलविदा कह रहा हूँ ऐ मोहब्बत तुझे, मैं हमेशा के लिए, लौट कर जिंदगी में मेरे, तू न आना फिर से कभी। -SBhupendrA- #AlvidaMohabbat #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरीअधुरीमोह्हबत #रहनाहैतेरेदिलमें #sad