Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी निभाना और सहजना हम भूल गये हर रास्त

पल्लव की डायरी
निभाना और सहजना हम भूल गये
हर रास्ते मे लालचों के फूल खिल गये
नदी तालाब के रास्ते रोक
झूठे विकास पर फूल गये
मारकर आँखों का पानी
प्रकोप प्रकृति के हो रहे है
बाढ़ भूस्खलन के प्रकोप से
जनजीवन आम जनो के प्रभावित हो रहे है
                                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #Barsaat निभाना और सहजना हम भूल गये
#nojotohindi

#Barsaat निभाना और सहजना हम भूल गये #nojotohindi #कविता

809 Views