Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मेरे मामा"💓💓💓 मेरी जिंदगी की कहानी के हर पन्न

"मेरे मामा"💓💓💓

मेरी जिंदगी की कहानी के हर पन्ने पर जिक्र है आपका
जिनके बिना अधूरी है मेरी जिंदगी की हर दास्तां
कड़ी धूप में जो मेरी छांव है
मेरे मामा मेरा अभिमान है

हालातों से उनको लड़ते देखा है
दिन रात कड़ी मेहनत करते देखा है
खुद सांस लेने की उन्हें फुर्सत नहीं होती
फिर भी अपनों के लिए वक्त निकालते देखा है
सीखा है मैंने जिंदगी का कुछ  फलसफा  बस उनसे ही

कभी सोचा नहीं आज तक खुद के बारे में
और अपनों की फिक्र करते हैं
खुद की जरूरत को किनारे कर
हर वक्त अपनों की जरूरतों को पूरा करते हैं

मेरी हर छोटी बातों में दुनिया वाले खामियां निकालते हैं
और आप मेरी खामियों को जानते हुए भी मुझे माफ कर देते हैं

खुद को हर सिचुएशन में ढालना मैंने आप से सीखा है
जिंदगी के कठिन वक्त में भी अल्लाह का शुक्र करना
 दीन ईमान कायम रहना मैंने आप से सीखा है

जो रोते हुए लोगों को हंसा दे
वह है मेरे मामा
जिनके किरदार अखलाक को देख 
हर कोई उनके जैसा बनना चाहे
 वह है मेरे मामा
जिनके कदमों की आहट से ही 
घर में खुशियां लौट आती हैं
वह है मेरे मामा
जो इंसान होकर भी फरिश्तों की काबिलियत रखते हैं
वह मेरे मामा 💓💓
Happy birthday mama

©Tarannum Sana #happy birthday mama
"मेरे मामा"💓💓💓

मेरी जिंदगी की कहानी के हर पन्ने पर जिक्र है आपका
जिनके बिना अधूरी है मेरी जिंदगी की हर दास्तां
कड़ी धूप में जो मेरी छांव है
मेरे मामा मेरा अभिमान है

हालातों से उनको लड़ते देखा है
दिन रात कड़ी मेहनत करते देखा है
खुद सांस लेने की उन्हें फुर्सत नहीं होती
फिर भी अपनों के लिए वक्त निकालते देखा है
सीखा है मैंने जिंदगी का कुछ  फलसफा  बस उनसे ही

कभी सोचा नहीं आज तक खुद के बारे में
और अपनों की फिक्र करते हैं
खुद की जरूरत को किनारे कर
हर वक्त अपनों की जरूरतों को पूरा करते हैं

मेरी हर छोटी बातों में दुनिया वाले खामियां निकालते हैं
और आप मेरी खामियों को जानते हुए भी मुझे माफ कर देते हैं

खुद को हर सिचुएशन में ढालना मैंने आप से सीखा है
जिंदगी के कठिन वक्त में भी अल्लाह का शुक्र करना
 दीन ईमान कायम रहना मैंने आप से सीखा है

जो रोते हुए लोगों को हंसा दे
वह है मेरे मामा
जिनके किरदार अखलाक को देख 
हर कोई उनके जैसा बनना चाहे
 वह है मेरे मामा
जिनके कदमों की आहट से ही 
घर में खुशियां लौट आती हैं
वह है मेरे मामा
जो इंसान होकर भी फरिश्तों की काबिलियत रखते हैं
वह मेरे मामा 💓💓
Happy birthday mama

©Tarannum Sana #happy birthday mama