Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगाने का मौका मिला था, इस बहाने कुछ एहसास समेटने

लगाने का मौका मिला था,
इस बहाने कुछ एहसास
 समेटने का मौका मिला था,
दिल के उपवन में, 
उम्मीद का एक पुष्प उगा था,
इस जन्म में इस जहान में,
हमें भी दिवानगी का,
अवसर मिला था।

©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
  #बाल#गुलाब#एहसास#अवसर