Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू गया तो बड़ी उलझन सी थी दिल में। मेरा इस तबाही

तू गया तो बड़ी 
उलझन सी थी दिल में। 
मेरा इस तबाही में 
तेरा हाथ कितना है।
तुझसे बदला लूं कि ना लूं 
और लूं तो कितना है।
लेकिन नतीजा क्या इस बात से 
ये सोचकर मैंने।
अपनी सारी उलझनों को 
खुदा के रूबरू कर डाला।
तू जिंदा थी कभी मेरे अंदर 
मैंने तुझे भुला कर मार डाला। 
मैं तुझसे बेहतर हूॅं मैं बेहतर था 
तू क्या समझता है।
मैं क्या हूं ये तुझसे बेहतर 
मेरा खुदा समझता है। रूबरू #ishqmera #yqquotes #yqtales #yqhindi #dvsingh #rubru #revange
तू गया तो बड़ी 
उलझन सी थी दिल में। 
मेरा इस तबाही में 
तेरा हाथ कितना है।
तुझसे बदला लूं कि ना लूं 
और लूं तो कितना है।
लेकिन नतीजा क्या इस बात से 
ये सोचकर मैंने।
अपनी सारी उलझनों को 
खुदा के रूबरू कर डाला।
तू जिंदा थी कभी मेरे अंदर 
मैंने तुझे भुला कर मार डाला। 
मैं तुझसे बेहतर हूॅं मैं बेहतर था 
तू क्या समझता है।
मैं क्या हूं ये तुझसे बेहतर 
मेरा खुदा समझता है। रूबरू #ishqmera #yqquotes #yqtales #yqhindi #dvsingh #rubru #revange
dvsingh6914

Dv Singh

New Creator