मेरी मासूमियत पर कभी सक ना करना मुझे गलत समझने में अपना वक्त जाया ना करना गैरों से कभी मेरी sakshiyat ना पूछना गैरों का क्या वो मुझे नीचा ही गिराएंगे खुद कितने भी गिरे हो तुम्हारी नज़र में खुद को ऊंचा उठाएंगे सीधी सरल चंचल हूं मैं सच कहूं तो थोड़ी सी मेंटल हूं मै पर संस्कारो से परिपूर्ण हूं मै, समेटे नारी का हर गुण हू मै गलतियों की खान हू मै ,आज के जमाने के लिए नादान हू मै #its real me#aap sabki pyari ishu#mitu#smita