Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो अपना-सा लगता है क्या सचमुच वो मेरा अपना है

वो जो अपना-सा लगता है
क्या सचमुच वो मेरा अपना है

खोजती हैं उसको नज़रें मेरी हर समय
क्या उसको एहसास भी इसका होता है

कर दिया तन्हा मुझको भीड़ में होकर भी
क्या ख़ुद भी वह तन्हाई में कभी ग़ुम होता है

बात सुनी नहीं उसने मेरी एक पल रुककर भी
क्या उसको अफ़सोस भी इसका किसी पल में होता है

मन से माना उसको सबकुछ अपना मैंने
क्या कभी उसका मन भी मेरे लिए माना है
🌹🌹🌹
Muनेश..Meरी✍️

 वो जो अपना लगता है
जैसे सपना लगता है।
#अपनालगताहै #collab #yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
वो जो अपना-सा लगता है
क्या सचमुच वो मेरा अपना है

खोजती हैं उसको नज़रें मेरी हर समय
क्या उसको एहसास भी इसका होता है

कर दिया तन्हा मुझको भीड़ में होकर भी
क्या ख़ुद भी वह तन्हाई में कभी ग़ुम होता है

बात सुनी नहीं उसने मेरी एक पल रुककर भी
क्या उसको अफ़सोस भी इसका किसी पल में होता है

मन से माना उसको सबकुछ अपना मैंने
क्या कभी उसका मन भी मेरे लिए माना है
🌹🌹🌹
Muनेश..Meरी✍️

 वो जो अपना लगता है
जैसे सपना लगता है।
#अपनालगताहै #collab #yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi