पापा तुमसे दिल की बात, अब कैसे मैं कह जाऊँ। क्यूँ इतना तुम रूठ गए, अब कैसे मैं तुम्हें मनाऊँ। दिल में कितनी बातें हैं, और कितने सारे ख़याल हैं। कहना था तुमसे सब कुछ, अब किसे मैं ये सुनाऊँ। दिल की हसरत दिल में रह गई, तुमसे न कहा कभी। सोचा था मिलकर बात करेंगे, अब कैसे मैं बताऊँ। मेरी सारी खुशियाँ तुमसे, तुमसे ही सब त्यौहार थे। मेरी मुस्कुराहट ही तुम थे, अब कैसे मैं मुस्कुराऊँ। इतना भी क्यूँ दूर गए तुम, मेरे बारे में न सोचा कभी। तुमसे दूर हम रह नहीं सकते, अब कैसे मैं पास आऊँ। Happy Father's Day. Miss You Papa. पापा तुमसे दिल की बात, अब कैसे मैं कह जाऊँ। क्यूँ इतना तुम रूठ गए, अब कैसे मैं तुम्हें मनाऊँ। दिल में कितनी बातें हैं, और कितने सारे ख़याल हैं। कहना था तुमसे सब कुछ, अब किसे मैं ये सुनाऊँ।