Amazon forest fire, हमें क्या फर्क पड़ता है, जल रही धरती की छाती , मिट रही हरियाली , बेजुबानों की चित्कार से , फट रहा सीना आसमान का, पर हमें क्या फर्क पड़ता है हम तो बस अपने लिये जीते हैं क्योंकि हम तो एक स्वार्थी इंसान हैं ,स्वार्थी इंसान हैं।। #PrayForTheAmazon इंसान #स्वार्थ