Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BestFriend'sDay कुछ दिन,महीनों,साल बाद वो यार बिछ

#BestFriend'sDay कुछ दिन,महीनों,साल बाद वो यार बिछड़ जायेंगे
मंज़िलों की तलाश में हम सब अपनी राह पर निकल जाएंगे

पहले होंगी बातें महीनों में एक बारी
खिलखिलायेंगे हम याद कर अपनी यारी
फिर धीरे-धीरे वक़्त धुन्दला पड़ जाएगा
हर मौके पर अपना किस्सा याद आयेगा

सपनों की दौड़ में हम बहुत दूर हो जायेंगे
पर मन ही मन उन्हें याद कर हल्का सा मुस्कुरायेंगे
वो दोस्त मुझे हर पल,हर लम्हा याद आएंगे............. #dosti #nojoto
#BestFriend'sDay कुछ दिन,महीनों,साल बाद वो यार बिछड़ जायेंगे
मंज़िलों की तलाश में हम सब अपनी राह पर निकल जाएंगे

पहले होंगी बातें महीनों में एक बारी
खिलखिलायेंगे हम याद कर अपनी यारी
फिर धीरे-धीरे वक़्त धुन्दला पड़ जाएगा
हर मौके पर अपना किस्सा याद आयेगा

सपनों की दौड़ में हम बहुत दूर हो जायेंगे
पर मन ही मन उन्हें याद कर हल्का सा मुस्कुरायेंगे
वो दोस्त मुझे हर पल,हर लम्हा याद आएंगे............. #dosti #nojoto
dilse6665484915616

Dil_se_💓

New Creator