यही तो चाहते हैं हम यही तो चाहते हैं हम, बस एक मुलाकात जब हम, हम ना रहें, बहते हों हमारे जज़्बात हाथों में हाथ हो, बस तुम्हारा साथ हो लबों से जो ना कह पाएँ, वो ऐसी कुछ बात हो एक विश्वास चाहिए, कि तुम हो मेरे साथ सदा उदासियों को अपनी, हम कर देंगे सदा के लिए विदा तेरा एहसास, तेरी खुशबू, बस ये ही तो चाहते हैं हम दूर तुझसे, अब रह नहीं सकते हम #कोराकाग़ज़जिजीविषा #kkजिजीविषा #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #yqdidi