Nojoto: Largest Storytelling Platform

÷÷÷राधे कृष्णा÷÷÷ प्रीत मैंने भी तुझसे लगाइ हे कन्

÷÷÷राधे कृष्णा÷÷÷
प्रीत मैंने भी तुझसे लगाइ हे कन्हैया
ना मैं मीराबन सकती हूं नाही राधा जैसी
ना कर सकती प्रतीक्षा तेरी मैं इतने बरसों तक

तुम ही सखा हो मेरे तुम ही हो साथी मेरे
जन्नत जन्नत से है प्यासी आंखें हैं दर्शन को तेरे
प्रीत मैंने भी तुझसे लगाई है कन्हैया

नहीं मांगती धन और दौलत नाही चांदी सोना
मिले चरणों में जो है थोड़ी सी मिट जाए मन का अंधेरा
प्रीत मैंने भी तुझसे लगाई हे कन्हैया

मैं जानू तेरी लीला तू नटखट नंदकिशोर
तू छलिया है चितचोर मेरा बांके नैनो वाला
फिर मैंने प्रीत तुझसे लगाई है कन्हैया
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #रचना राधे कृष्णा 🙏🏻🙏🏻
मैंने प्रीत तुझे संग लगाई है कन्हैया
NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotopoetry gauri Rama Goswami Praveen Jain "पल्लव" Sethi Ji चाँदनी

#रचना राधे कृष्णा 🙏🏻🙏🏻 मैंने प्रीत तुझे संग लगाई है कन्हैया NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotopoetry @gauri Rama Goswami @Praveen Jain "पल्लव" @Sethi Ji चाँदनी

2,911 Views