Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत की है तुम से ये वायदा रहा । Happy Promi

मोहब्बत की है तुम से ये वायदा रहा ।    Happy Promise 🎉🎉 day 
हर कदम पर साथ निभाऊगा ।
दुःख के बादल बरस ने से पहले ।
में साया बनजाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से वायदा रहा '
तेरे नयनों से अश्क नही बहना पायें ।
खुद ही सब कुछ सह जाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से वायदा रहा ।
जब ओस के बुंद भी छु ना पाये तुम्हे ' ।
तुम्हारे लिए तपती धूप में जल जाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से वायदा रहा ' 
तेरे साथ सारा जीवन गुजरेमेरा ' ।
तेरी खातिर में जमाने से भी लड़़ जाऊंगा ॥ 
आधा अधूरा जीवन मेरा ।
साथ जो तेरा हो तो संवर जाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से ये' वायदा रहा '।
जहां तेरे पांव में काँटे लगे  ।
उस राह में खुद बिछ जाऊंगा । '
कदम नही डगमगा ने दूंगा ।
गिरने से पहले तुम्ह में .
हर पल अपनी बाँहो का सहारा दूंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से, वायदा रहा '' 
खुदा भी पूछे कि तेरी रजा क्या है।
तो हर मुराद में तेरी हसरत ।
तेरी चाहत की चाह दोहराऊगा ॥
मोहब्बत की है तुम से .ये वायदा रहा ।
तुझ से पहले मुझे मौत आये । 
मेरी तमाम उम्र भी तुझे लग जाये ।
तेरी जगह में कुर्बान हो  जाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से .वायदा रहा ।
मेरे जिस्म से रूह निकले . I
तो तेरी बाहों मे निकले दम मेरा ।
रूह से रूह तक का सफर भी तय कर जाऊंगा ॥
मोहब्बत की है तुम से ये वायदा रहा ।
जनम - जनम के बन्धन में भी '
 तेरे संग बंध कर हर हद से गुजर जाऊंगा ।
तेरा साथ पाकर में धन्य कहलाऊंगा ।
मोहब्बत की है तुम से ये वायदा रहा ।
ओर मेरे हमसफर ये कसमें वायदे झूठे ' ।
अल्फाज तेरे और मै आशिकों की मिशाल
 में ही सबके लिएआर्दश रच जाऊंगा ॥ 
मोहब्ब की हैं तुम से ये वायदा रहा ।
साथ तेरा हर पल निभाऊगा ॥
Happy Promise Day l












 









।

©Shakuntala Sharma
  #promiseday  ,#kasame vayade