अक्टूबर ऐसे आया है सर्दियों के परचम लहराता, त्योहारों की खुश्बू फैलाता गर्मी और बारिश की उमस से राहत दिलाता, मंद मंद मुस्काता मंच पर खड़े नेताओं सा अकड़ता अक्टूबर ऐसे आया है जैसे दामाद हो घर का यूँ तो सभी महीने ख़ास होते हैं मगर #अक्टूबर भारतीयों के लिए कुछ अलग ही अहमियत रखता है। यह माह हल्की सर्दियों से शुरू होता है। त्योहारों की रौनक़ लाता है। इस महीने को आप कैसे देखते हैं। लिखें। #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi