वो बचपन की दोस्ती बहुत याद आती है तेरा हाथ पकड़कर चलना बहुत भाता है। मैं कितना नासमझ था तेरा प्यार समझ ना पाया तेरी दी हुई हर चिट्ठी आज मुझे बहुत रुलाती है वह बचपन था गुजर गया वह लम्हा अब ना आएगा तेरा दिया हुआ प्यार मुझको ताउम्र सताएगा #childhood_friendship #friends_forever #truefriends