Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वुडरो विल्सन ने कहा था, "अगर आप मेरी तरफ मु

White वुडरो विल्सन ने कहा था, 
"अगर आप मेरी तरफ मुकका
ताने हुए आतें हैं तो मैं आपको 
यकीन दिलाता हूं कि मैं भी 
अपना मुकका तान लूॅंगा। 
परंतु यदि अगर आप शांति से आकर 
मुझसे यह कहते हैं, चलिए, हम 
मिल-बैठकर चर्चा करते हैं कि 
किन-किन मुद्दों पर मतभेद हैं 
तो हमें जल्द ही पता चलेगा कि 
बहुत से मुद्दो पर हमारे विचार समान हैं 
और हमारे बीच बहुत कम मुद्दों पर 
मतभिन्नता है। ओर अगर हममें धैर्य हो, 
स्पष्टता से भावनाएँ व्यक्त करने की 
इच्छा हो और हम मिल-बैठकर 
चर्चा करने के लिए तैंयार हों तो 
हम अपने मतभेदों को दूर कर लेंगे...

©Naveen Mishra #hindi_diwas
White वुडरो विल्सन ने कहा था, 
"अगर आप मेरी तरफ मुकका
ताने हुए आतें हैं तो मैं आपको 
यकीन दिलाता हूं कि मैं भी 
अपना मुकका तान लूॅंगा। 
परंतु यदि अगर आप शांति से आकर 
मुझसे यह कहते हैं, चलिए, हम 
मिल-बैठकर चर्चा करते हैं कि 
किन-किन मुद्दों पर मतभेद हैं 
तो हमें जल्द ही पता चलेगा कि 
बहुत से मुद्दो पर हमारे विचार समान हैं 
और हमारे बीच बहुत कम मुद्दों पर 
मतभिन्नता है। ओर अगर हममें धैर्य हो, 
स्पष्टता से भावनाएँ व्यक्त करने की 
इच्छा हो और हम मिल-बैठकर 
चर्चा करने के लिए तैंयार हों तो 
हम अपने मतभेदों को दूर कर लेंगे...

©Naveen Mishra #hindi_diwas
naveenmishra2927

Naveen Mishra

New Creator
streak icon3