इतने देर से की मिलने की ख्वाहिश ही खत्म हो गयी दिल की आसरे तुम्हारे बैठा था तुम्हारा आना कल होगा कल की लगी कुछ यूं कतार की तब लगा इंतज़ार बेकार बदल लिया मन को बहलाकर हुआ खड़ा फिर एक बार गिरकर छोड़ दिया मैने तुम्हारी राह ताकना और फिर चुना मैंने एक नया सपना।।। चीज़ें जब समय पर नहीं मिलतीं तो एक उनके मिलने पर भी दिल से मलाल नहीं जाता। #तुममिले #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #92ndquote #mait