Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कवि

White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे,
पर मेरी हर कविता का किस्सा हो।
निभा न पाऊं इस जन्म में मैं,
ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो।
हर बार जिंदगी में आ जाते हो,
जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो।
मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते,
जैसे कोई फरिश्ता हो।
मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम,
पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो।
धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो।
कलियां भी छिप गई तेरे जानें से,
मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो।
समझ जाते हर खामोशी,
मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो।

©आधुनिक कवयित्री  तेरा किस्सा......
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे,
पर मेरी हर कविता का किस्सा हो।
निभा न पाऊं इस जन्म में मैं,
ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो।
हर बार जिंदगी में आ जाते हो,
जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो।
मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते,
जैसे कोई फरिश्ता हो।
मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम,
पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो।
धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो।
कलियां भी छिप गई तेरे जानें से,
मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो।
समझ जाते हर खामोशी,
मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो।

©आधुनिक कवयित्री  तेरा किस्सा......