Nojoto: Largest Storytelling Platform

White " ऐ चाँद तुम कभी कभी कहाँ खो जाते हो , कही ऐ

White " ऐ चाँद तुम कभी कभी कहाँ खो जाते हो ,
कही ऐसा तो नही कि तुम चांदनी के आगोश में 
सो जाते हो ,
फिर बस ढूंढती रहती है तुम्हें निगाहें,
तुम क्यों  इन आँखों से ओझल हो जाते हो ,
माना कि हक मेरा नही तुम पर ,
मगर क्या करूँ तुम कभी कभी मेरी जरूरत बन जाते हो ,
क्यों आसमान में रहते इतनी दूर हो ,
मुझसे मिलने जमी पर क्यों नही आते हो ,
बस दूर से देखु तुमको ,निहारु और पुजू तुमको 
तुम आकर यहाँ घर क्यों नही बनाते हो ,
दिल मेरा बच्चा रहता नही तुम बिन अब ,
पास आकर मेरे मुझसे इश्क क्यों नही फरमाते हो....??

©Parul (kiran)Yadav
  #Sad_Status 
चाँद से मोहब्बत , क्या करे दिल आज भी 
बच्चा है , नादान है , हो गई चाँद से मोहब्बत 😛
#चाँद 
#चांदनी 
#मोहब्बत 
#कविता 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#नोजोतोहिन्दी  Ashutosh Mishra Arshad Siddiqui Niaz (Harf) Gyanendra Kukku Pandey SIDDHARTH.SHENDE.sid

Sad_Status चाँद से मोहब्बत , क्या करे दिल आज भी बच्चा है , नादान है , हो गई चाँद से मोहब्बत 😛 चाँद चांदनी मोहब्बत कविता मेरी_कलम_से✍️ नोजोतोहिन्दी @Ashutosh Mishra @Arshad Siddiqui @Niaz (Harf) @Gyanendra Kukku Pandey @SIDDHARTH.SHENDE.sid

531 Views