Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दहेज प्रथा भी क्या रीत है जिसे सरकार भी रोक न

ये दहेज प्रथा भी क्या रीत है 
जिसे सरकार भी रोक न पायी 
विवाह से वंचित, आत्महत्या करने को मजबूर
 देश की बेटी कभी न मुस्कुराई

हर व्यक्ति सब कुछ पाने के लिए तैयार है
 पर सब कुछ खोने के लिए तैयार नही होता 
और जो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए
 दहेज रूपी धन मांगते है समझा दो उनको
 कि बेटी से बड़ा कोई धन नही होता!

जिस दिन देश की सरकार दहेज प्रथा  पर रोक लगाएगी
 उस दिन देश के कौने-कौने में
 हर घर बेटी मुस्कुरायेगी

©poet Samiksha jaga
  #Tanhai #Real #Dahej #Nojoto #being #nojotohindi #nojotoLove