कुछ कहना था तुमसे, पता है मोहब्बत क्या है...? तुम्हारे खयालों में रहना मोहब्बत है... तुम्हारी बांहों में रहना मोहब्बत है... मेरी चाहतों में तेरी मोहब्बत है... राह में चलते तन्हा हाथों में भी मोहब्बत है... तकिए का सर से हटा कर सीने से लगा लेना भी तेरी मोहब्बत है... साथ बिताए वो पल को याद कर हस लेना भी मोहब्बत है... तेरी छुवन को एहसास कर बदन का सिहर जाना भी मोहब्बत है... दो जिस्मों का अलग रह कर भी रूह का एक रहना भी मोहब्बत है... हां सच में यही तो मोहब्बत है यही तो मोहब्बत है... ©Isha Rozy #Nojoto #nojotoLove #nojotoquote #nojotohindi #isharozymoses IshQparast {Offical} Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio अं_से_अंशुमान #loveneverends