Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिना अधूरी है हर सुबह मेरी हर शाम फीकी सी लगत

तेरे बिना अधूरी है हर सुबह मेरी
हर शाम फीकी सी लगती है
तू मेरी जिंदगी का मुस्कुराता सुकून है
मेरी दिल को लुभाता वो आखिरी श्क्स 
हां कुछ इस तरह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो
जैसे सांस लेना,जैसे आंखों का चमकना
जैसे इस दिल का मुस्कुराना तेरी एक आवाज से
जैसे तेरा खिलखिला के हंसना मेरी हर बात पे
तुम बहुत अजीज हो मेरे लिए 
शायद ऐसा ही है मेरा प्यार तेरे लिए
और ताउम्र बढ़ता ही रहेगा ।।

©Sakshi Tomar
  #unforgettablelove 
#Kuchbatein✍️✍️
sakshitomar6093

Sakshi Tomar

New Creator

#unforgettablelove Kuchbatein✍️✍️ #Love

135 Views