मतलबी दोस्त वो आस्तीन में छुपे साँप जैसा ही था, दोस्ती के नाम को बदनाम कर गया। बचपन से संवारा था जिस रिश्ते को, उस रिश्ते का बुरा अंजाम कर गया। यारो था कोई मेरा भी मतलबी दोस्त, सरेआम दोस्ती को नीलाम कर गया। आस्तीन में छुपा साँप। #December #Day27 #nojoto #मतलबी_दोस्त #बदनाम #अंजाम #नीलाम #सरेआम #दोस्ती #रिश्ता