Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बीते पल नही बीते, ज़ेहन में अब भी जिंदा है.. नह

वो बीते पल नही बीते,
ज़ेहन में अब भी जिंदा है..
नही तुम साथ हो मेरे,
ज़ुदा नही याद तेरी है..
तेरी यादों के बिन मेरे,
कोई पल भी कहां बीते..
मेरी रातें मेरे दिन में,
तुम्हीं तो साथ हो मेरे..
#अजय57

©Ajay Keshari