Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चल तू डगर पर , हर कभी ना मान तू । सपनों की ज

White चल तू डगर पर ,
हर कभी ना मान तू ।
सपनों की जंग में ,
क्यों थका - रुका तू ।
एंतेहान का वक्त है ,
क्यों रुका - न लड़ा तू ।
चल समय के साथ साथ ,
हर वक्त को तलास है ।
चमक रहा  वह सितारे ,
हर राह तेरा देख रहा ।
क्यों दुनियां की आश में ,
ख़ुद को उलझा रहा ।
दरिया है तू सपनों का ,
हर राह खुद बना सकता है ।
हर हार को जीत में ,
तू ही बदल  सकता है ।
चल तू डगर पर ,
हर कभी ना मान तू।
सपनो की जंग में ,
क्यों थका रुका तू ।

©writer_Suraj Pandit
  #safar क्यों थका रुका तू  Sandeep Surela rasmi pooja sharma gaTTubaba Dp Singh

#safar क्यों थका रुका तू @Sandeep Surela @rasmi @pooja sharma gaTTubaba @Dp Singh #Motivational

135 Views