गीतासार जो हुआ अच्छा हुआ । जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है । जो होंगा, वह भी अच्छा ही होगा । तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो । तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया । तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया । जो लिया, यहीं से लिया । जो दिया, यहीं पर दिया । जो आज तुमारा है, कल किसी ओर का था । कल किसी ओर का होगा । क्यो व्यथ की चिंता करते हो । ॥ परिवतन ही संसार का नियम है । ©KhaultiSyahi #khaultisyahi #Brahmamuhurat 4:38 AM #Morning #morningcoffee #Coffee #Wakeup #WakeUpCall #newday #sunrays #Sunrise