सुर्ख लबो की चाहत है एक तू ही मेरी इबादत है हर सांझ आ जाता हूँ तेरे बाहो में तबाह होने मेरी बर्बादी की एक तू ही जिंदा आदात है बेपनाह हुस्न इश्क है दुनिया में लेकिन तेरे साथ में अजीब सी कशिश है जिंदगी बेहतरीन लगती कुछ ऐसी हिमाकत है रगों रगों में बसता है तेरे लबो का जादू तू आँखों से तड़पाती है प्रेमिका मसूका बदलती नूर है तू इंकलाब सी दूर उठती रिवायत है मैं कहता नही बतलाता हूँ तू एक धधकता दिलफरेब नागीना है जिसको एक दिन मेरा होना है #NojotoQuote