Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्द

थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस ग्रेजुएशन पूरी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
थोड़ा सा इंतजार करो, बस नोकरी मिलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस शादी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
आज आंखो पर मोटा सा एनक है और चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां,
क्योंकि शायद थोड़ी सी ही ज़िन्दगी बची है,
ज़िन्दगी की किताब के लगभग सारे पन्ने भर चुके हैं, आज जब उन पन्नों को दोबारा से पढ़ा, 
तो हज़ारों यादें, हज़ारों किस्से ताज़ा हो गए, 
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट अाई, और ज़ुबान से एक ही वाक्य निकला......
" वो भी क्या दिन थे "
लेकिन फिर अचानक से मन के कोने में एक खयाल  आया, 
जब वो दिन इतने ही अच्छे थे, जब सब कुछ संवरा हुआ ही था तो मैं क्यों कल के संवारने का इंतज़ार करता रहा।
मेरा कल, आज से ज़्यादा खुशहाल होगा, इस इंतजार में, क्यों मैं अपने आज की खुशियों को नजरंदाज कर आगे बढ़ता रहा।
हां ये सच है कि एक अच्छे भविष्य की कामना और उसके लिए मेहनत सब करते हैं, 
लेकिन क्यों मैं अपने कल को संवारने की चाह में अपने आज से डरता रहा। 
                   - The Khushi Dhangar


 #NojotoQuote थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस ग्रेजुएशन पूरी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
थोड़ा सा इंतजार करो, बस नोकरी मिलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस शादी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
आज आंखो पर मोटा सा एनक है और चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां,
क्योंकि शायद थोड़ी सी ही ज़िन्दगी बची है,
ज़िन्दगी की किताब के लगभग सारे पन्ने भर चुके हैं आज जब उन पन्नों को दोबारा से पढ़ा, 
तो हज़ारों यादें, हज़ारों किस्से ताज़ा हो गए,
थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस ग्रेजुएशन पूरी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
थोड़ा सा इंतजार करो, बस नोकरी मिलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस शादी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
आज आंखो पर मोटा सा एनक है और चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां,
क्योंकि शायद थोड़ी सी ही ज़िन्दगी बची है,
ज़िन्दगी की किताब के लगभग सारे पन्ने भर चुके हैं, आज जब उन पन्नों को दोबारा से पढ़ा, 
तो हज़ारों यादें, हज़ारों किस्से ताज़ा हो गए, 
चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट अाई, और ज़ुबान से एक ही वाक्य निकला......
" वो भी क्या दिन थे "
लेकिन फिर अचानक से मन के कोने में एक खयाल  आया, 
जब वो दिन इतने ही अच्छे थे, जब सब कुछ संवरा हुआ ही था तो मैं क्यों कल के संवारने का इंतज़ार करता रहा।
मेरा कल, आज से ज़्यादा खुशहाल होगा, इस इंतजार में, क्यों मैं अपने आज की खुशियों को नजरंदाज कर आगे बढ़ता रहा।
हां ये सच है कि एक अच्छे भविष्य की कामना और उसके लिए मेहनत सब करते हैं, 
लेकिन क्यों मैं अपने कल को संवारने की चाह में अपने आज से डरता रहा। 
                   - The Khushi Dhangar


 #NojotoQuote थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस ग्रेजुएशन पूरी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
थोड़ा सा इंतजार करो, बस नोकरी मिलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी 
थोड़ा सा इंतजार करो, बस शादी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी
आज आंखो पर मोटा सा एनक है और चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां,
क्योंकि शायद थोड़ी सी ही ज़िन्दगी बची है,
ज़िन्दगी की किताब के लगभग सारे पन्ने भर चुके हैं आज जब उन पन्नों को दोबारा से पढ़ा, 
तो हज़ारों यादें, हज़ारों किस्से ताज़ा हो गए,

थोड़ा सा इंतजार करो, बस स्कूल से निकलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी थोड़ा सा इंतजार करो, बस ग्रेजुएशन पूरी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी थोड़ा सा इंतजार करो, बस नोकरी मिलते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी थोड़ा सा इंतजार करो, बस शादी होते ही, ज़िन्दगी संवर जाएगी आज आंखो पर मोटा सा एनक है और चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां, क्योंकि शायद थोड़ी सी ही ज़िन्दगी बची है, ज़िन्दगी की किताब के लगभग सारे पन्ने भर चुके हैं आज जब उन पन्नों को दोबारा से पढ़ा, तो हज़ारों यादें, हज़ारों किस्से ताज़ा हो गए, #nojotohindi #thekhushidhangar