Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम से एक बार मिलके हमारे बारे में राय बना लेना हम

हम से एक बार मिलके
हमारे बारे में राय बना लेना
हम मना नहीं करेंगे
क्योंकि आप जिस से मिलेंगे
वह हम ही होंगे,
पर एक गुजारिश है अगर
दूसरी बार हम मौका दे
एक दूसरे को मिलने का
तब उम्मीद ना रखें की
हम वही हो, शायद हमारा
कोई नया पहलु मिले या
हम कुछ और ही लगे,
पर फिर भी अगर
उसके बाद भी हम मिले
कुछ दफा तक यही सिलसिला
चलता रहे, और फिर भी
आप हम से मिलते रहें
तो हम मान लेंगे की हम
पूरी तरह खुद को आप से
रूबरू कर सके, और फिर
आप उनमें से एक होंगे
जिनसे ज़िंदगी में कोई भी
बात कहे तब हमे इल्तिज़ा रहे,
बात कोई भी हो कैसी भी हो
आप उस बात को समझे ना समझे
पर हमें समझने की कोशिश
हर मुलाकात की तरह
एक और दफा करेंगे। 🧡📙📙🧡

हम से एक बार मिलके
हमारे बारे में राय बना लेना
हम मना नहीं करेंगे
क्योंकि आप जिस से मिलेंगे
वह हम ही होंगे,
पर एक गुजारिश है अगर
हम से एक बार मिलके
हमारे बारे में राय बना लेना
हम मना नहीं करेंगे
क्योंकि आप जिस से मिलेंगे
वह हम ही होंगे,
पर एक गुजारिश है अगर
दूसरी बार हम मौका दे
एक दूसरे को मिलने का
तब उम्मीद ना रखें की
हम वही हो, शायद हमारा
कोई नया पहलु मिले या
हम कुछ और ही लगे,
पर फिर भी अगर
उसके बाद भी हम मिले
कुछ दफा तक यही सिलसिला
चलता रहे, और फिर भी
आप हम से मिलते रहें
तो हम मान लेंगे की हम
पूरी तरह खुद को आप से
रूबरू कर सके, और फिर
आप उनमें से एक होंगे
जिनसे ज़िंदगी में कोई भी
बात कहे तब हमे इल्तिज़ा रहे,
बात कोई भी हो कैसी भी हो
आप उस बात को समझे ना समझे
पर हमें समझने की कोशिश
हर मुलाकात की तरह
एक और दफा करेंगे। 🧡📙📙🧡

हम से एक बार मिलके
हमारे बारे में राय बना लेना
हम मना नहीं करेंगे
क्योंकि आप जिस से मिलेंगे
वह हम ही होंगे,
पर एक गुजारिश है अगर