तुम्हारा जिक्र ऐसा है, ये दिल झूम उठता है। तुम्हारा नाम आते ही, ये मिलने को मचलता है। बढ़ाते क्यूँ हो तुम जानम, मेरे इस दिल की बेताबी। जानते हो कि ये आजकल, सिर्फ तुमपे ही मरता है। दोबारा ये न करना तुम, कि मेरे दिल को तड़पाओ। तुम्हारे जिक्र से आजकल, ये जोरों से धड़कता है। #yosimwrimo में आज का simile #challenge #तुम्हाराज़िक्र #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #मेरी_ख्वाहिश #betabi #dil #janam