Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है जब सफेद कुर्

White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है
जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे 
कुछ वायदे कुछ लालच देंगे
गरीबों को कुछ पैसे  तो युवाओं को न जाने कितनी  रोजगार देंगे।
ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे 
पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है,
अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे 
कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते ।

पांच  सालों में किसे  लाना है किसी जीताना है 
उनका फैसला करता है हमारा मतदान 
तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान।

सोचो समझो फिर करो वोट 
क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट
गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट
परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।।

©Ankit yadav #election_2024
White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है
जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे 
कुछ वायदे कुछ लालच देंगे
गरीबों को कुछ पैसे  तो युवाओं को न जाने कितनी  रोजगार देंगे।
ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे 
पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है,
अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे 
कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते ।

पांच  सालों में किसे  लाना है किसी जीताना है 
उनका फैसला करता है हमारा मतदान 
तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान।

सोचो समझो फिर करो वोट 
क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट
गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट
परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।।

©Ankit yadav #election_2024
ankityadav4340

Ankit yadav

New Creator
streak icon2