White तन से तन का मिल जाना, ♥️~~छूना और लिपट जाना..! इक दूजे को, इक दूजे मे, ♥️~~भर पाना ही तो प्रेम नही..! बस पाना ही तो प्रेम नही..!✨️ प्रेम अनछुआ भी होता है, ♥️~~जो धड़कन में जगता और सोता है..! प्रेम कली अधखिली भी सुंदर, ♥️~~उसका खिल जाना ही तो प्रेम नही..! बस पाना ही तो प्रेम नही..!✨️ प्रेम चकोरी का पावन है, ♥️~~जिसमें गहरी विरहा-तड़पन है..! चुप्पी भी गाती है भावों को, ♥️~~सब कह जाना ही तो प्रेम नही..! बस पाना ही तो प्रेम नही..!✨️🌹💐🌹 ©Andy Mann #“प्रेम”