बेशक जो लोग बुध्दिमान,अकलमंद और कामयाब होते हैं, वे अपना अधिकत्तर समय अकेले व्यतीत करना पसंद करते हैं, कभी किसी से किसी भी प्रकार का कोई शिकायत नहीं करते हैं,उन्हें अपने आप से बात करना अच्छा लगता है, वे अपने मन की बात किसी को बताना हिफाजत नहीं समझते हैं, वे बिना किसी वजह के किसी से भी बात करने में रुचि नहीं रखते हैं, और हमेशा अपने मंजिल तक पहुंचने के बारे में सोचते रहते हैं..यू कहे तो वे ज्यादातर समय अपने खयालों में उलझे रहते हैं.!! –Shobha...💫 #Experience#Thought #Shobha#Narayan_Markam