Nojoto: Largest Storytelling Platform

शेर इतना जदीद हो जाए दौर मेरा मुरीद हो जाए ज़ब्

शेर इतना जदीद हो जाए 
 दौर मेरा मुरीद हो जाए 

ज़ब्त मेरा जवाब दे देगा 
ईद के दिन तो दीद हो जाए

ज़ख्म तूने  कमाल कर डाला  
दर्द शायद मजीद हो जाए 

क़त्ल ऐसी जगह पे हो मेरा 
इक कोई  चश्मदीद हो जाए 

आइना बन के क्या करूँगा मैं 
 नाम मेरा  हदीद हो जाये 
✍आदर्श दुबे 

जदीद-नया 
दीद-दर्शन  
मजीद -अधिक.
चश्मदीद- प्रत्यक्षदर्शी 
हदीद -लोहा शेर इतना जदीद हो जाए 
 दौर मेरा मुरीद हो जाए 

ज़ब्त मेरा जवाब दे देगा 
ईद के दिन तो दीद हो जाए

ज़ख्म तूने  कमाल कर डाला  
दर्द शायद मजीद हो जाए
शेर इतना जदीद हो जाए 
 दौर मेरा मुरीद हो जाए 

ज़ब्त मेरा जवाब दे देगा 
ईद के दिन तो दीद हो जाए

ज़ख्म तूने  कमाल कर डाला  
दर्द शायद मजीद हो जाए 

क़त्ल ऐसी जगह पे हो मेरा 
इक कोई  चश्मदीद हो जाए 

आइना बन के क्या करूँगा मैं 
 नाम मेरा  हदीद हो जाये 
✍आदर्श दुबे 

जदीद-नया 
दीद-दर्शन  
मजीद -अधिक.
चश्मदीद- प्रत्यक्षदर्शी 
हदीद -लोहा शेर इतना जदीद हो जाए 
 दौर मेरा मुरीद हो जाए 

ज़ब्त मेरा जवाब दे देगा 
ईद के दिन तो दीद हो जाए

ज़ख्म तूने  कमाल कर डाला  
दर्द शायद मजीद हो जाए