ये भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में कुछ लम्हा लो उधार पुछ लो दिल से ज़रा किसकी है तुमको इतनी तलाश क्या चाहिये जीवन में तुमको ऐसा क्या है इस दुनियां में खास पाने मे जिसे तुम खो रहे हो क्या कुछ क्या तुमको इसकी है ज़रा भी आभास सुकून भी तो हो जीवन में हो रस भी ज़रा तो जीवन का कुछ वक़्त का वक़्त तो हो खूद का क्यूँ सार ही बेच दिया जीवन का उधार लो कुछ कुछ लम्हा पुछ लो खुद ही खुद से ज़रा हाल दिल का ख्याल रख लो ज़रा दिल का ये भाग दौड़ भरी दुनियां में ख्याल ज़रूरी है खुद का । ©gudiya #भागदौड़ #bhag daud #Nojoto #Dil #26june21 #Twowords