'........पूछूँ........' कहदूँ अगर जो हुवा प्यार तुमसे, तो तेरे शरमाते गालों से पूछूँ, नज़रे शरम से जो झुक जायें तेरी, तो चेहरे पे लटके बालों से पूछूँ। तेरी मुस्कुराहट जो थम थम के पसरे, तो होठों पे आते सवालों से पूछूँ, तेरे रूप से जो ये फैला उजाला, तुम्हारी कसम इन उजालों से पूछूँ। कहदूँ अगर जो हुवा प्यार तुमसे, तो तेरे शरमाते गालों से पूछूँ, #love#hindi#poetry#nojoto