सुन मेरे हमसफ़र दहकने लगे है अब अंगारे मेरे दिल में तेरे इश्क़ के हर पहर में, जागा हूँ मैं रात के हर एक पल को अब तेरी चाहत की खबर में, सुन मेरे हमसफर लूटा दूंगा मैं अपनी जान तेरे इश्क़ की खातिर, अब पाना ही है मुझे एक तेरा साथ ही जिंदगी के हर एक सफ़र में। -SBhuPEndRA- #humsafar #love #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेअंदाज़ #तेरेबिनाज़िन्दगी #रहनाहैतेरेदिलमें