Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे ऐसा लगता है कि अगर हर पिता का अपने बेटे के सा

मुझे ऐसा लगता है कि अगर हर पिता का अपने बेटे के साथ कम्युनिकेशन रहे तो हर आदमी बहुत कुछ हांसिल कर सकता है । 
उम्र के जिस दौर में हमे सबसे ज्यादा एडवाइज की जरूरत होती है तब हम अपने पिताजी से सबसे ज्यादा कन्नी काट रहे होते है, और अपने हम उम्र लोगों से अपनी समस्याओं का समाधान खोज रहे होते है....ये बातें तब समझ नहीं आती थी, अब आती है...।
हमारे समाज मे बाप-बेटे की बांडिंग बस खर्च के लिए पैसे माँगने तक सीमित है..।
पिताजी आज भी समझते है कि शायद बेटा आज कुछ बोलेगा इसलिए घर पे किये जाने वाला तुम्हारा फ़ोन वही उठाते है, सब ठीक है पूछने के बाद दस सेकेंड का पाज लेते है कि शायद हम उनसे अपना दिल खोल के बोले, लेकिन असफलताओं ने हमारे अंदर एक गिल्ट सा कर दिया होता है और हम दस सेकंड के पाज में हिम्मत न जुटा पाने के बाद माताजी से बात शुरू कर देते है और पिताजी फिर एक ख़ामोशी से अगली कॉल का इंतजार करते है...!!!✍✍✍🙂

#Happy_Father_Day🔰🙏
!!शुभ_प्रभात💐🙂Be_Safe #शुभ_प्रातः 💐Happy daddy day 🔰
मुझे ऐसा लगता है कि अगर हर पिता का अपने बेटे के साथ कम्युनिकेशन रहे तो हर आदमी बहुत कुछ हांसिल कर सकता है । 
उम्र के जिस दौर में हमे सबसे ज्यादा एडवाइज की जरूरत होती है तब हम अपने पिताजी से सबसे ज्यादा कन्नी काट रहे होते है, और अपने हम उम्र लोगों से अपनी समस्याओं का समाधान खोज रहे होते है....ये बातें तब समझ नहीं आती थी, अब आती है...।
हमारे समाज मे बाप-बेटे की बांडिंग बस खर्च के लिए पैसे माँगने तक सीमित है..।
पिताजी आज भी समझते है कि शायद बेटा आज कुछ बोलेगा इसलिए घर पे किये जाने वाला तुम्हारा फ़ोन वही उठाते है, सब ठीक है पूछने के बाद दस सेकेंड का पाज लेते है कि शायद हम उनसे अपना दिल खोल के बोले, लेकिन असफलताओं ने हमारे अंदर एक गिल्ट सा कर दिया होता है और हम दस सेकंड के पाज में हिम्मत न जुटा पाने के बाद माताजी से बात शुरू कर देते है और पिताजी फिर एक ख़ामोशी से अगली कॉल का इंतजार करते है...!!!✍✍✍🙂

#Happy_Father_Day🔰🙏
!!शुभ_प्रभात💐🙂Be_Safe #शुभ_प्रातः 💐Happy daddy day 🔰