ताला बंद थी ज़िन्दगी हमारी , परत दर परत ख्वाइशों की जिल्द लगी थी कहीं । उड़ना था आसमा पर , पर कहीं पैसों की तंगी तो कहीं अपनो का साथ । अपने लिए तो जैसे जीना ही भूल गई थी मैं , जैसे किसी किताब का बंद पन्ना थी मै । बरसो बाद कुछ पल मिले है अपने , कुछ बंद किताबो की जिल्द खुली है कहीं । तो सोचा क्यो ना अपने अरमानों को उड़ने दिया जाए और जो मैं हूं वो मैं से मिला जाए कही । #shabdanchal #nojoto #mirakee #blogger #sheroes #yourquote #Instagram #Facebook