ये सच है कि तु मेरी जिंदगी में नमक जैसा है थारे बगैर काेई स्वाद ना है मारी जिंदगी में पर भाव खाने कि जरूरत काेइ ना है मैं भी तीखी मिर्ची हूं,मारे बगैर थारी जिंदगी भी रंगहीन,गंधहीन,स्वादहीन हाे जावेगी ये जाे थारी सहेलियाँ है न डेट पर ले जावेगीं,पइसे खर्च करवावेगीं पर राेटीीीी ????? 👎 संभल जाओ सरकार ऐसे न नखरे दिखाआे बार बार वर्ना इब थारी अम्मा से लगाउंगी गुहार थारी सहेलियाें के सारे किस्से सुनाउंगीं थारे कमीज के दाग भी दिखाउंगीं उसके बाद Anju Singh जिज्जी के घर चली जाउंगी😎 फिर ना कहना गुलाबाे मान जा 🙏 ठंड में ना जा😥