हर घर मे एक नारी है, जो माँ दुर्गा की अवतारी है। न समझना कभी अबला उसे, क्योंकि वो तो खुद सिंह की सवारी है। न मानो उसे लाचार यू, ये सोचकर कि वो बेचारी है। देना है तो साथ दो उसका,जो पूरे घर की कल्याणी है। #माँ_दुर्गा