ये न सोचो मंजिल है आसान... यूँ ही पहुँच जाओगे...! रास्ता जो तुमने चुन लिया यूँ ही तय हो जायेगा...! जीवन सफर है सुरमय यूँ ही गाकर कट जायेगा...! मंजिल पर नज़र रखकर पथरीले रास्तों पर चलकर जीवन-संगीत तुम्हें बजाना है...! ये न सोचो... जो चाहा...सब मिल जायेगा करना चाहोगे जो...सब हो जायेगा..! सोच पर अपनी...'अंकुश' भी लगाना होगा.. 'कर्मरत' हाथों को...पीछे भी खींचना होगा...! ये न सोचो... जीवन यूँ... अँधकारमय बन जायेगा साहस तुम्हारा... कहीं खो जायेगा...! आशा का दीपक...जलाये रखना तुम कर्मपथ पर दृढ़ बढ़ते रहना तुम मंजिल पर निश्चय ही पहुंचोगे तुम..! पर ये ना सोचो कि... सिर्फ सोच भर से… सब तुम्हारा हो जायेगा... भाग्य भरोसा छोड़....कर्म को अपनाना तुम सफलता संग.. विफलता भी अपनाना तुम जीवन को मधुर गीत-सा... गुन-गुनाना तुम...! मुनेश शर्मा (मेरी✍️🌈🌈🌈) ये न सोचो कि सोचने से सब हो जाएगा। #येनसोचो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi