Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने मरके जीना सीखा है अपना सब खोके मैने खुदको

मैंने मरके जीना सीखा है 
अपना सब खोके 
मैने खुदको हसते देखा है 
अपने आँखों के सामने मैंने 
दर्द को मरहम बनते देखा हैं 
मैंने खुदही को खुदसे लडते 
देखा है
सब को इंतजार था मैरे रोने का 
वाहा मैने खुदको हसते देखा है 
मैने खुदको बदलते देखा है 
माना मुश्किल है जिंदगी 
मैने खुदको मुश्किलो से लड़ते देखा है ।।
।।
-कृष्णा यादव (krisswrites)





















.

©Krishna yadav मैंने मरके जीना सीखा है 
अपना सब खोके 
मैने खुदको हसते देखा है 
अपने आँखों के सामने मैंने 
दर्द को मरहम बनते देखा हैं 
मैंने खुदही को खुदसे लडते 
देखा है
सब को इंतजार था मैरे रोने का
मैंने मरके जीना सीखा है 
अपना सब खोके 
मैने खुदको हसते देखा है 
अपने आँखों के सामने मैंने 
दर्द को मरहम बनते देखा हैं 
मैंने खुदही को खुदसे लडते 
देखा है
सब को इंतजार था मैरे रोने का 
वाहा मैने खुदको हसते देखा है 
मैने खुदको बदलते देखा है 
माना मुश्किल है जिंदगी 
मैने खुदको मुश्किलो से लड़ते देखा है ।।
।।
-कृष्णा यादव (krisswrites)





















.

©Krishna yadav मैंने मरके जीना सीखा है 
अपना सब खोके 
मैने खुदको हसते देखा है 
अपने आँखों के सामने मैंने 
दर्द को मरहम बनते देखा हैं 
मैंने खुदही को खुदसे लडते 
देखा है
सब को इंतजार था मैरे रोने का