Nojoto: Largest Storytelling Platform

*ज़िंदगी का सफर* ज़िंदगी एक सफर है सुहाना, बीते क

*ज़िंदगी का सफर*

ज़िंदगी एक सफर है सुहाना,
बीते क्षण की वो मीठी और कड़वी यादें,
दिल में देता है दस्तक,
और आने वाला पल दिखाता है सुनहरे भविष्य के सपने,
जिस से ऊंचा हो हमारा मस्तक|
आओ ज़िंदगी के हर पल को जी लें,
गम में भी मुस्कुराना सीख लें,
आंखों को नम ना होने दें,
खुशियों का भरपूर लुफ्त उठा लें,
लोग मिलते हैं इस सफ़र में, प्यार ,स्नेह और अपनेपन के साथ,
और होती है ज़िंदगी, खुशनुमा इनके आने पर,
पर गम का सैलाब तक फूटता है,
जब ब बिछड़ जाते हैं ये हमसे,
कुछ शहर से दूर ,तो कुछ इस जहां को छोड़ जाते हैं|
पर ज़िंदगी तो एक बहती धारा है,
चलती रहती है निरंतर यह,
आंधी में, तूफान में हर मुश्किल हालात में,
और देती सीख हम सबको,
सफ़र यह सुहाना ज़िंदगी का, तुम मत हारना,
कांटों भरी राह हो, या फूलों की सेज,
रहना तुम अडिग हर हालात में,
हर चुनौती को तुम स्वीकारना,
ताकि बदल सको नज़रिया, ज़िंदगी जीने का,
अब तो बस यही आरजू है
जी  लूं हर लम्हा हर क्षण
गले से लगा लूं ,तुम्हें ऐ ज़िंदगी,
कि अफसोस ना रह जाए तनिक भी,
कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर,
कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर|

©Awantika sah ज़िंदगी का सफ़र
#wu 
#writersunplugged
*ज़िंदगी का सफर*

ज़िंदगी एक सफर है सुहाना,
बीते क्षण की वो मीठी और कड़वी यादें,
दिल में देता है दस्तक,
और आने वाला पल दिखाता है सुनहरे भविष्य के सपने,
जिस से ऊंचा हो हमारा मस्तक|
आओ ज़िंदगी के हर पल को जी लें,
गम में भी मुस्कुराना सीख लें,
आंखों को नम ना होने दें,
खुशियों का भरपूर लुफ्त उठा लें,
लोग मिलते हैं इस सफ़र में, प्यार ,स्नेह और अपनेपन के साथ,
और होती है ज़िंदगी, खुशनुमा इनके आने पर,
पर गम का सैलाब तक फूटता है,
जब ब बिछड़ जाते हैं ये हमसे,
कुछ शहर से दूर ,तो कुछ इस जहां को छोड़ जाते हैं|
पर ज़िंदगी तो एक बहती धारा है,
चलती रहती है निरंतर यह,
आंधी में, तूफान में हर मुश्किल हालात में,
और देती सीख हम सबको,
सफ़र यह सुहाना ज़िंदगी का, तुम मत हारना,
कांटों भरी राह हो, या फूलों की सेज,
रहना तुम अडिग हर हालात में,
हर चुनौती को तुम स्वीकारना,
ताकि बदल सको नज़रिया, ज़िंदगी जीने का,
अब तो बस यही आरजू है
जी  लूं हर लम्हा हर क्षण
गले से लगा लूं ,तुम्हें ऐ ज़िंदगी,
कि अफसोस ना रह जाए तनिक भी,
कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर,
कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर|

©Awantika sah ज़िंदगी का सफ़र
#wu 
#writersunplugged
awantikasah4751

Awantika sah

New Creator