He who Falls in love हमारा साथ होना कुछ ऐसे है, जैसे किसी भी मौसम में एक हवा एक हवा ऐसी जो ज़ेहन से लेकर रूह तक बस तुम से भर दे, एक हवा ऐसी जो ज़र्रे-ज़र्रे में बस तुम्हारी महक बसा जाए, एक हवा ऐसी जो हर पल बस तुम्हारे होने का एहसास जगाए, एक हवा ऐसी जो तुमको और मुझको मिलाकर हम कर जाए, एक हवा ऐसी जो हमेशा मद्धम-मद्धम हर ओर बहती रहे, एक हवा ऐसी जो हम को हम में ही फ़ना कर दुआ हो जाए, "हिमांश" हमारा साथ होना कुछ ऐसे है, जैसे किसी भी मौसम में एक हवा..!!! हम भी कितने अज़ीब हैं न..!!!