Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस प्रश्न से मुझे बैटमैन की याद आती है। बैटमैन को

इस प्रश्न से मुझे बैटमैन की याद आती है।

बैटमैन को हिंदी में चमगादड़ मानव् कहा जाता है
या कुछ और यह मैं नहीं बोल सकता, खैर आगे बढ़ते हैं।

बैटमैन जब नाकारा और वह एक आम इंसान था
जिसका नाम ब्रूस वेन था, तब उसे एक लड़की से प्यार हुआ
(सच्चा वाला)। एकदिन उस नकारे व्यक्ति ने जब अपने
दिल की बात बताई तब लड़की ने बोला कि
"तुम तो एक आम इंसान हो,
मैं तुमसे कैसे शादी कर सकती हूं?"

वह नाकारा आगे बढ़ गया दिल पर पत्थर रखकर।

कुछ सालों बाद जब वह आम आदमी बैटमैन यानी
चमगादड़ मानव बन गया तब वह फिर उसी लड़की के पास गया
और बोला "मैं तुमसे प्यार करता हूं सच्चा वाला"।

तब उस लड़की ने उत्तर दिय
 "हे भगवान तुम तो आम इंसान हो ही नहीं,
मैं तुमसे कैसे शादी कर सकती हूँ?"
बैटमैन रोने जैसा मुंह बनाएं वापस चला गया।
शायर RK…✍️














.

©SHAYAR (RK) #Ladki
#NojotoWritingPromot
#nojotohindi