Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं ट्विटर पर व्हा

तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं
 ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जाएगी 
ये जो सारी बदला लेने की अकड़ है 
दो दिन में निकल जाएगी 

बात बात पर 'वॉर' 'वॉर' चिलानेवालो
वॉर तुमने अभी देखा कहां है 

क्या होता है पूछो हिरोशिमा नागासाकी से 
पूछो 1944 के पेरिस और लंदन से 
जब स्कूल में तुम्हारे बच्चे को ट्रेनिंग दी जाएगी 
डेस्क के नीचे छुपने की 
अरिएल अटैक से बचने की 
जब तुम्हारी अपनी फैमिली, तुम्हारा अपना बच्चा
बारूदो, बमों के निशाने पर आएगा 
बेटा, वॉर का मतलब अपने आप पता चल जाएगा 

वर्ल्ड वॉर को सिर्फ हिस्ट्री का चैप्टर समझने वालों 
युद्ध तुमने अभी देखा कहां है !

©Dipak Jha तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जाएगी 
ये जो सारी बदला लेने की अकड़ है 
दो दिन में निकल जाएगी 

बात बात पर 'वॉर' 'वॉर' चिलानेवालो
वॉर तुमने अभी देखा कहां है
तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं
 ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जाएगी 
ये जो सारी बदला लेने की अकड़ है 
दो दिन में निकल जाएगी 

बात बात पर 'वॉर' 'वॉर' चिलानेवालो
वॉर तुमने अभी देखा कहां है 

क्या होता है पूछो हिरोशिमा नागासाकी से 
पूछो 1944 के पेरिस और लंदन से 
जब स्कूल में तुम्हारे बच्चे को ट्रेनिंग दी जाएगी 
डेस्क के नीचे छुपने की 
अरिएल अटैक से बचने की 
जब तुम्हारी अपनी फैमिली, तुम्हारा अपना बच्चा
बारूदो, बमों के निशाने पर आएगा 
बेटा, वॉर का मतलब अपने आप पता चल जाएगा 

वर्ल्ड वॉर को सिर्फ हिस्ट्री का चैप्टर समझने वालों 
युद्ध तुमने अभी देखा कहां है !

©Dipak Jha तुमने तुमने तो अपनी लड़ाईया लड़ी हैं ट्विटर पर व्हाट्सएप और फेसबुक के गलियारों में 
जरा सीमा पर बंदूक थाम कर देखो 
मर्दानगी मोम की तरह पिघल जाएगी 
ये जो सारी बदला लेने की अकड़ है 
दो दिन में निकल जाएगी 

बात बात पर 'वॉर' 'वॉर' चिलानेवालो
वॉर तुमने अभी देखा कहां है
dipakjha3459

Dipak Jha

New Creator