Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनुज तजुर्बे सब आखिर में सीखे हम छोटे हैं जनाब हम

अनुज

तजुर्बे सब आखिर में सीखे
हम छोटे हैं जनाब हमने कोई चांद पर पर्दा नहीं डाला
थोड़ी थोड़ी बातें सभी से सीखी 
यूं ही नहीं हैं हम घर के सबसे छोटे लाला

त्याग सीखा मैंने
मैं यह अच्छी तरह मानता हूं 
क्युकी बड़ों के आने पर 
मैं अपनी कुर्सी छोड़ना जनता हूं

अग्रज से कहना मेरा कि तुम्हारा तजुर्बा अभी फीखा है
तुमने तो सिर्फ क्रिया से मैंने प्रत्यक्ष रूप से सीखा है

अथाह,अनंत सागर का उजाला सा नीर हूं
पय सम ठहरे तुम,मैं गोरस का क्षीर हूं
तुम शैल सम धैर्यवान,मैं तुम्हारा धीर हूं
समता में कम पर मैं वृहद गंभीर हूं

एक सम्मान प्रदान का बीज मन में बोए रखता हूं
एक पोठली है मेरे पास जिसमें सबकी डाट और प्यार संजोए रखता हूं

उम्र सम ऑर्डर मिलते हैं अनेकों काम के 
गलतियां हम नहीं करेंगे तो छोटे ही किस नाम के

इसलिए उठाई मैने अपनी कलम और लगाया अपना ध्यान
क्युकी मैने भी ले रखा है अनुज का पायदान

©Saurabh Katara #surya अनुज
अनुज

तजुर्बे सब आखिर में सीखे
हम छोटे हैं जनाब हमने कोई चांद पर पर्दा नहीं डाला
थोड़ी थोड़ी बातें सभी से सीखी 
यूं ही नहीं हैं हम घर के सबसे छोटे लाला

त्याग सीखा मैंने
मैं यह अच्छी तरह मानता हूं 
क्युकी बड़ों के आने पर 
मैं अपनी कुर्सी छोड़ना जनता हूं

अग्रज से कहना मेरा कि तुम्हारा तजुर्बा अभी फीखा है
तुमने तो सिर्फ क्रिया से मैंने प्रत्यक्ष रूप से सीखा है

अथाह,अनंत सागर का उजाला सा नीर हूं
पय सम ठहरे तुम,मैं गोरस का क्षीर हूं
तुम शैल सम धैर्यवान,मैं तुम्हारा धीर हूं
समता में कम पर मैं वृहद गंभीर हूं

एक सम्मान प्रदान का बीज मन में बोए रखता हूं
एक पोठली है मेरे पास जिसमें सबकी डाट और प्यार संजोए रखता हूं

उम्र सम ऑर्डर मिलते हैं अनेकों काम के 
गलतियां हम नहीं करेंगे तो छोटे ही किस नाम के

इसलिए उठाई मैने अपनी कलम और लगाया अपना ध्यान
क्युकी मैने भी ले रखा है अनुज का पायदान

©Saurabh Katara #surya अनुज