Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "वो भी परेशान है, और मैं भी... बस परेशानी की

White "वो भी परेशान है, और मैं भी... बस परेशानी की वजह अलग-अलग है 🤕💔
गिरकर हारना और फिर उठकर खड़ा होना बन चुकी है आदत 🔄💪
उम्मीद का सवेरा होते ही नज़र आता है अंधेरा 🌅🌑
मंजिल पास आने को होती है, और किस्मत अपना मुँह फेर लेती है 🗺️😠
अब इन तन्हाइयों में बस कोई हस्ता सूरज दिखा दे 🌞🌻
अकेले होकर भी अनजान बन कोई साथ निधा दे 👫🤝
आँखों में है नमी, दिल है बेपनाह 💔😢
कोई बस हाथ थाम ले ज्ये मुझे, अपने सपनों की ओर 🌟🌠
ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग बje मेरे फोन की रिंगटोन ही मिस साक्षी 📱🔔
अब कोई नहीं कर पाएगा तुझे नजरअंदाज 🙅‍♂️💔"

©Sakshi Patni 
  #Sad_Status  hindi poetry hindi poetry on life #motivate #Life_experience #lifehitshard #SelfMotivation #motivatedthoughts